Deoria District NEET Exam Preparation Meeting Focuses on Integrity and Transparency नीट परीक्षा: 13 परीक्षा केंद्रों पर 5208 परीक्षार्थी होंगे शामिल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria District NEET Exam Preparation Meeting Focuses on Integrity and Transparency

नीट परीक्षा: 13 परीक्षा केंद्रों पर 5208 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। नीट परीक्षा परीक्षा की तैयारी बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा: 13 परीक्षा केंद्रों पर 5208 परीक्षार्थी होंगे शामिल

देवरिया, निज संवाददाता। नीट परीक्षा परीक्षा की तैयारी बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने परीक्षा को शुचिता, पारदर्शिता व नकलविहीन सम्पन्न कराने पर जोर दिया। इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहाकि चार मई को जिले के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एक ही पाली में दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 5,208 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहाकि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उचित प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से परीक्षा की सतत निगरानी की व्यवस्था होगी। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर समुचित जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम भाटपाररानी रत्नेश तिवारी, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम बरहज विपिन द्विवेदी, एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।