ससुराल आए युवक की मौत, हत्या का आरोप
Etah News - ससुराल में आए युवक श्याम की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक ने अपनी बहन से पैसे मांगे थे और झगड़े की सूचना दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं...

ससुराल में आए युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मौत से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन कर घर पहुंचने के लिए पैसे मांगे थे। इसके बाद पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत कैसे हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रहा है। जनपद अलीगढ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव छीछक निवासी श्याम (35) पुत्र हुब्बलाल की शादी थाना जलेसर क्षेत्र के गांव चिरगंवा निवासी शगुन के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। दोनों के बीच विवाद रहता था। ससुराल में किसी की शादी थी। ऐसे में वह पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए 28 अप्रैल को चिरगंवा आ गया था।
श्याम के भाई नीटू का आरोप है कि ससुराल में भाई के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद उसे विषाक्त दे दिया गया। इससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि इससे पहले भी हत्या करने का प्रयास किया जा चुका है। मारपीट के बाद श्याम ने बड़ी बहन को फोन किया था। इसमें उसने बताया था कि झगड़ा हो गया है। अब मेरे पास घर तक आने के लिए एक पैसा भी नहीं हैं। न ही खाने के लिए कोई इंतजाम है। कहीं छिपकर यह फोन कर रहा हूं। कैसे ही मेरे पास 500 रुपये भिजवा दो। इससे में घर तक आ जाऊं। पोस्टमार्टम पर आए परिजनों ने बताया कि हम लोगों को रात तीन बजे सूचना दी गई। इससे पहले कुछ नहीं बताया गया। पुलिस मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।