डाटा सेंटर में गड़बड़ी से सेमेस्टर थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने से कई छात्र वंचित
मुद्दे को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का किया घेराव ... कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के डाटा सेंटर में गड़बड़ी होने के कारण हजारों की तादाद में छात्र

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद झा के नेतृत्व में जीडी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया। कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के डाटा सेंटर में गड़बड़ी होने के कारण हजारों की तादाद में छात्र एवं छात्राएं सेमेस्टर थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बार-बार प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक को जानकारी दी गई है। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्राचार्य की ओर से से अगर सभी बच्चों का फॉर्म भरना सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो जीडी कॉलेज को बंद किया जाएगा।
कहा कि जब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भराया जाएगा तब तक सभी काम को बंद किया जाएगा। नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय की ओर से लगातार छात्र एवं छात्राओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है। इससे पूर्व भी सेमेस्टर 2 के एडमिशन के दौरान काफी छात्र एवं छात्राओं का नामांकन जानबूझकर रोक दिया गया था। मौके पर राजन कुमार, आशुतोष कुमार, नयन कुमार, मुस्कान, मनाली, सानिया, शालू एवं अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।