Murder Investigation 64-Year-Old Budho Mahto Dies Under Suspicious Circumstances in Bihar बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में गई जान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder Investigation 64-Year-Old Budho Mahto Dies Under Suspicious Circumstances in Bihar

बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में गई जान

हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस .... शुक्रवार को पुलिस के समक्ष दिये फर्द ब्यान मे उन्होंने कहा है की उनके पिता गुरुवार को उनके मुहल्ले मे हीरा महतो

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 2 May 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में गई जान

मटिहानी, संवाद सूत्र। रचियाही बिंदटोली में 64 वर्षीय बुधो महतो की गुरुवार की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्तपाल लाया। जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र मांगो कुमार ने अपने बुजुर्ग पिता पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पुलिस के समक्ष दिये फर्द ब्यान मे उन्होंने कहा है की उनके पिता गुरुवार को उनके मुहल्ले मे हीरा महतो की पुत्री की शादी में भोज खाकर डेरा पर जा रहे थे।

इसी दौरान कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनके पिता सड़क किनारे जख्मी हालत मे गिरे हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वे अपने भाई गोपी के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि उनके पिता जख्मी हालत में है। जख्मी हालत में उनके पिता ने बताया कि उनके ही पड़ोसी ने उनके शरीर पर ट्रैक्टर का अगला भाग चढ़ाकर घायल कर दिया। जबतक वे घायल पिता को इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के लिये गाड़ी मंगायी कि उनकी मौत हो गयी। उन्होंने अपने ग्रामीण अर्जुन महतो, किशुन महतो, राजीव महतो, जुलुस महतो, नितीश कुमार, अजय महतो, विजय महतो पर उनके पिता के साथ मारपीट कर जख्मी करने के बाद ट्रैक्टर से धक्का मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक मई की रात में एक शादी थी। शादी में भोज खाकर लौटने के दौरान गांव के ही अर्जुन महतो व उनके लड़कों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया व उनके हाथ पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। इससे वे जख्मी हो गये। जख्मी हालत में उन्हें छोड़कर सभी भाग गये। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद बुधो महतो को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सदर एसडीपीओ दो के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम के साथ घटना की पूरी छानबीन करायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।