राय में चार दिन बाद बहाल हुई बिजली
खलारी प्रखंड के राय बाजार में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण चार दिन तक अंधेरा रहा। ग्रामीणों और युवाओं की मदद से ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली बहाल की गई। इससे लोगों को गर्मी में राहत मिली। ग्रामीणों ने इस...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले राय बाजार का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण चार दिनों तक राय बाजार के लोग अंधेरे में रहे, लगातार चार दिनों तक राय बाजार में अंधेरा छाया रहा। ग्रामीणों और युवाओं के प्रयास से गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर बदला गया। इसके बाद राय बाजार क्षेत्र में चार दिनों के बाद बिजली बहाल हुई। बिजली बहाल होने पर गर्मी के दिनों में लोगों को काफी राहत मिली। ट्रांसफॉर्मर लगाने में सहयोग करने वाले ग्रामीणों में जावेद अंसारी, आशीष केसरी, अम्बर गुप्ता, अमीर अंसारी, विक्रम सोनी, रोशन अग्रवाल, शाहिद अंसारी, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद रजा, सहदाद हुसैन की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।