एनके एरिया को मिला सर्वोच्च कल्याण पुरस्कार
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय रांची में आयोजित कार्यक्रम में एनके एरिया को सर्वोच्च कल्याण गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। पिछले वर्ष में एनके एरिया में कई कल्याण कार्य संपादित किए...

खलारी, निज प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनके एरिया को पूरे सीसीएल में सर्वोच्च कल्याण गतिविधियों को लेकर पुरस्कृत किया गया। पिछले एक वर्ष में एनके एरिया में वेलफेयर के अंतर्गत कई कार्य संपादित किए गए है। यह पुरस्कार सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह के द्वारा एनके महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता को दिया गया। इस मौके पर सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा, वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा, तकनीकी निदेशक चंद्रशेखर तिवारी, निदेशक परियोजना एवं योजना शंकर नागाचारी, सीबीओ पंकज कुमार सहित एनके एरिया के कई अधिकारी और कामगार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।