Ravi Shastri appeals to Rohit Sharma and Gautam Gambhir to take this IPL Star on England tour calls Multiformat batsman रवि शास्त्री की रोहित-गंभीर को सलाह, इस IPL स्टार को ले जाओ इंग्लैंड; बताया हर फॉर्मेट का बल्लेबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri appeals to Rohit Sharma and Gautam Gambhir to take this IPL Star on England tour calls Multiformat batsman

रवि शास्त्री की रोहित-गंभीर को सलाह, इस IPL स्टार को ले जाओ इंग्लैंड; बताया हर फॉर्मेट का बल्लेबाज

रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर फॉर्मेट का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

Lokesh Khera दुबईFri, 2 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
रवि शास्त्री की रोहित-गंभीर को सलाह, इस IPL स्टार को ले जाओ इंग्लैंड; बताया हर फॉर्मेट का बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर फॉर्मेट का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र (2025-2027) की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज करेगी। इससे पहले टीम इंडिया पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड से तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी।

ये भी पढ़ें:CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण

आईपीएल में इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 456 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के सुदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साइ सुदर्शन हर फॉर्मेट का खिलाड़ी है। वह शानदार क्रिकेटर है। इंग्लैंड के हालात में एक खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे।’’

उन्होंने कहा कि भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।

शास्त्री ने कहा, ‘‘श्रेयस वापसी कर सकता है लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी। सफेद गेंद के फॉर्मेट में तो उसका चयन पक्का है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं।"

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा, हाथ जोड़ खड़ा RR गेंदबाज और रितिका का रिएक्शन; दिल जीत रहा वीडियो

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के चोट से उबरकर वापसी करने के बीच शास्त्री ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये जिसे छठा गेंदबाजी विकल्प बनाया जा सकता है। वह सफेद गेंद का विशेषज्ञ भी हो सकता है। वैसे मुझे यह पसंद नहीं है जब लोग कहते हैं कि अर्शदीप सिंह सफेद गेंद का विशेषज्ञ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लाल गेंद के फॉर्मेट में उसके रिकॉर्ड पर नजर रखूंगा। अगर वह 15-20 ओवर डाल सकता है तो टीम में हो सकता है। वह बायें हाथ का गेंदबाज है और सोच समझकर गेंदबाजी करता है।’’