UP Pratapgarh LKG Student Claims School Van Driver Harassed her injured on Private Part स्कूल ले जाने वाले वैन चालक ने एलकेजी छात्रा से की बदतमीजी,प्राइवेट पार्ट पर चोट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Pratapgarh LKG Student Claims School Van Driver Harassed her injured on Private Part

स्कूल ले जाने वाले वैन चालक ने एलकेजी छात्रा से की बदतमीजी,प्राइवेट पार्ट पर चोट

यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा में निजी स्कूल की मासूम छात्रा ने वैन चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची से बयान लिया तो पता चला कि उसके नाजुक अंगों पर चोट है। चोट होने से बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया।

Srishti Kunj संवाददाता, प्रतापगढ़Fri, 2 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल ले जाने वाले वैन चालक ने एलकेजी छात्रा से की बदतमीजी,प्राइवेट पार्ट पर चोट

यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा में निजी स्कूल की मासूम छात्रा ने वैन चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची से बयान लिया तो पता चला कि उसके नाजुक अंगों पर चोट है। चोट होने से बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया। बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि कुंडा नगर पंचायत के एक मोहल्ले की चार वर्षीय बालिका नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में अवकाश होने के बाद छात्रा घर पहुंची तो परिजनों से ड्राइवर भैया पर अभद्रता करने की बात कही। परिजन बालिका की बात सुनकर अवाक रह गए। बालिका को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने वैन ड्राइवर को बुलाया तो देखते ही बालिका ने कहा, इसी भैया ने अभद्रता की है। पुलिस बालिका को महिला चिकित्सक के पास ले गई तो उन्होंने उसके नाजुक अंगों पर चोट की बात बताई।

ये भी पढ़ें:रॉबर्ट वाड्रा के हिन्दू-मुसलमान बयान मामले में हाईकोर्ट दखल नहीं देगा

बालिका ने बताया कि छुट्टी होने पर वैन में लंच करते समय ड्राइवर ने हरकत की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर वैन ड्राइवर हनुमत नगर निवासी बबलू उर्फ शिव करन साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिया। बालिका को परीक्षण को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले की जानकारी स्कूल में ही दी गई। मामले में स्कूल से लेकर कोतवाली तक अफरातफरी रही। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर ड्राइवर पर छात्रा से अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेप या डिजिटल रेप की पुष्टि हुई तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।