Tragic Electrocution Claims Life of Young Laborer in Bhataurani करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Electrocution Claims Life of Young Laborer in Bhataurani

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Deoria News - भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा में करंट की चपेट

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी राजू मद्धेशिया (28) पुत्र रामधारी मद्धेशिया गांव पर रह कर टेंट हाउस आदि में मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास राजू सिकरहटा गांव में किसी के यहां लाइन बना रहा था, इसी दौरान बिजली का तार उसके हाथ में स्पर्श कर गया। बचने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में गांव के साथी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुचे।

जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया। युवक अपने माता पिता का इकलौता व कमाऊ पुत्र था। उसकी शादी गुड़िया देवी से हुई थी। एक तीन वर्ष का बेटा कार्तिक है। युवक के असमय मौत से पत्नी गुड़िया सहित मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।