चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं का बीमा
मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बीमा की सुविधा दी जा रही है। भगदड़, प्राकृतिक आपदा या आतंकी हमले की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को एक लाख रुपए का लाभ...

मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से इस वर्ष भी हुआ बीमा भगदड़, आपदा, आतंकी हमले में प्रभावित होने पर मिलेगा बीमा प्रत्येक प्रभावित को एक लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का इस वर्ष भी मानव उत्थान समिति की ओर से बीमा कराया गया है। यात्रा के दौरान भगदड़, प्राकृतिक आपदा, आतंकी हमले की स्थिति में प्रभावित होने वालों को बीमा कवर मिलेगा। प्रति व्यक्ति एक लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक धाम के लिए 2.50 करोड़ तक का बीमा कवर रखा गया है। चारों धामों में 10 करोड़ तक का कुल बीमा कवर रखा गया है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा को मानव उत्थान सेवा समिति ने पिछले साल की तरह इस बार भी बीमा सुविधा दी है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से कुल दस करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया गया है। प्रत्येक धाम का दुर्घटना बीमा 2.50 करोड निर्धारित किया गया है। बीमा पॉलिसी के अनुसार मंदिर परिसर में भगदड़, प्राकृतिक आपदा और आतंकवाद जोखिम पर प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा बीमा के तहत मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से उनके द्वारा बीमा प्रीमियम की धनराशि सेवाकर सहित 367995 का चैक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा दिया गया है। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रृद्धालु यात्रा में आने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार तैयारी करें। कहा कि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक दवाएं और उपकरण साथ रखें। यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में पहचान पत्र और यात्रा अनुमति साथ रखें। यात्रा के दौरान सरकार की गाईड लाईन और दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें। स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते हुए आपनी यात्रा को सुरक्षित और सफल बनायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।