भारत का हमला कभी भी, पाकिस्तान में अफगान बॉर्डर तक खौफ; हर जिले में जारी एक आदेश
खैबर पख्तूनख्वा के सिविल डिफेंस विभाग ने राज्य के सभी 29 जिलों को आदेश जारी किया है कि इलेक्ट्रिक सायरन तैनात किए जाएं और यदि किसी में कोई गड़बड़ी है तो उन्हें ठीक करा लिया जाए। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी हमले की स्थिति में जनता को अलर्ट किया जा सके। 29 जिलों में कुल 50 इलेक्ट्रिक सायरन की व्यवस्था है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया है। अब तक भारत ने हमले जैसा कोई ऐक्शन नहीं लिया है, लेकिन पाकिस्तान खौफ के साये में जी रहा है। भारत की सीमा से लगते पंजाब प्रांत से लेकर अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तूनख्वा राज्य तक में डर है। पाकिस्तान की सरकार और नागरिकों को डर है कि भारत की तरफ से कभी एयर स्ट्राइक हो सकती है और यह हवाई हमले खैबर पख्तूनख्वा तक मार करने वाले हो सकते हैं। खैबर पख्तूनख्वा के सिविल डिफेंस विभाग ने राज्य के सभी 29 जिलों को आदेश जारी किया है कि इलेक्ट्रिक सायरन तैनात किए जाएं और यदि किसी में कोई गड़बड़ी है तो उन्हें ठीक करा लिया जाए। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी हमले की स्थिति में जनता को अलर्ट किया जा सके। 29 जिलों में कुल 50 इलेक्ट्रिक सायरन की व्यवस्था है।
खैबर के सिविल डिफेंस निदेशालय ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि जंग की स्थिति में सायरन अहम होते हैं। उनसे हमारे लिए लोगों को अलर्ट करना आसान होगा। इसलिए उन्हें तैयार रखा जाए। वॉर्निंग सिस्टम के बिना हम कैसे लोगों को सतर्क कर पाएंगे। निदेशालय ने लिखा है कि दुश्मन के हमले के समय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और तैयारी के लिए अलर्ट करने में सायरन अहम होंगे। बता दें कि यूक्रेन में भी बड़े पैमाने पर एयर रेड अलर्ट लगाए गए हैं। यानी रूस के किसी भी हवाई हमले की जानकारी मिलते ही सायरन बजते हैं, जिसका संकेत होता है कि जो भी जहां है, वह सुरक्षित ठिकाना खोज ले या फिर बाहर न निकले।
आदेश में कहा गया है कि कुल 50 इलेक्ट्रिक सायरन राज्य सरकार ने खरीदे हैं और इन्हें जिलों को दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ सायरन पहले से लगे हैं, जिन्हें दुरुस्त करा लिया जाए। बता दें कि पाकिस्तान में खौफ का हाल इस कदर है कि पीओके में 1000 आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान ने हटा दिया है। इसके अलावा पंजाब से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए हैं। बड़े शहरों में एयरस्पेस को भी हर दिन कुछ घंटे बंद रखने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में सायरन भी लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक सायरन से 20 किलोमीटर तक के दायरे में लोगों को अलर्ट किया जा सकता है। इनकी आवाज 10 हॉर्सपावर हूटर की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।