Supreme Court Halts Relocation of Deer from Delhi s Deer Park सुप्रीम कोर्ट ने हिरणों के स्थानांतरण पर रोक लगाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Halts Relocation of Deer from Delhi s Deer Park

सुप्रीम कोर्ट ने हिरणों के स्थानांतरण पर रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हौज खास स्थित डियर पार्क के हिरणों को अन्य राज्यों के जंगलों में स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने डीडीए को निर्देश दिया है कि वह हिरणों के स्थानांतरण पर फिलहाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट ने हिरणों के स्थानांतरण पर रोक लगाई

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हौज खास स्थित डियर पार्क के हिरणों को अन्य राज्यों के जंगलों में स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और अन्य प्राधिकारियों को निर्देश दिया कि हिरणों को दूसरी जगह भेजने पर फिलहाल कोई फैसला न लें। जस्टिस अभय एस ओका और उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने हिरणों के स्थानांतरण का विरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने इस मामले में डीडीए के बागवानी निदेशक और अन्य को नोटिस जारी कर 16 मई तक जवाब मांगा है। साथ ही हिरणों के उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट एक गैर सरकारी संगठन 'न्यू दिल्ली नेचर सोसाइटी' की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में दावा किया गया था कि हौज खास में मौजूद लगभग 600 हिरणों को बिना उचित आवास आकलन, पशु चिकित्सा जांच के स्थानांतरित किए जाने की आशंका है। याचिका में दावा किया गया है कि वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन करते हुए हिरणों के तीन समूहों को पहले ही डियर पार्क से राजस्थान के अभयारण्यों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।