Tragic Road Accidents Claim Four Lives in Uttar Pradesh अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Road Accidents Claim Four Lives in Uttar Pradesh

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

Etah News - उत्तर प्रदेश में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। गेहूं बेचकर लौटते समय एक किसान की रोडवेज बस से टक्कर लगने से मौत हो गई। एक वृद्ध बाइक से गिरकर और दो अन्य युवक ट्रैक्टर और मैक्स पिकअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 1 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। गेहूं बेचकर लौटते समय ऑटो में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई। दावत खाने जाते समय बाइक से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई। मैक्स पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना बागवाला के गांव नगला निजाम निवासी शिशुपाल (51) पुत्र खमानी सिंह गुरूवार को गेहूं बेचने मंडी आए थे। गेहूं बेचने के बाद वापस लौट रहे थे।

कोतवाली देहात के गांव पवांस के पास पहुंचे। वहीं पर रोडवेज बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से ऑटो सवार किसान की मौत हो गई। थाना अवागढ़ के गांव बरखना निवासी रामसरन (76) भतीजे के साथ बाइक से तेरहवीं खाने रिजोर क्षेत्र में जा रहे थे। बुधवार रात को रिजोर के पास पहुंचे। वही पर बाइक से वृद्ध नीचे गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। वृद्ध को लेकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना निधौली कलां के गांव लक्ष्मणपुर निवासी विनोद कुमार (26) पुत्र ब्रेश सिंह बुधवार रात को बाइक से बाल कटवाने के लिए जलेसर आ रहे थे। निधौली रोड पर ट्रैक्टर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बुधवार रात को थाना सकरौली के गांव बढनपुर के पास मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अचल सिंह(36) पुत्र सुरेश पाल निवासी बाकलपुर जलेसर की मौत हो गई। सुरेश पाल, अवनीश घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।