NEET student gangraped in Alwar, 4 brutes kidnapped her and committed the atrocity अलवर में नीट की छात्रा से गैंगरेप, बनाए अश्लील वीडियो; 4 दरिंदों ने किडनैप कर की हैवानियत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NEET student gangraped in Alwar, 4 brutes kidnapped her and committed the atrocity

अलवर में नीट की छात्रा से गैंगरेप, बनाए अश्लील वीडियो; 4 दरिंदों ने किडनैप कर की हैवानियत

नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ चार दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए। लड़की के पिता का दावा है कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी के दौरान अश्लील वीडियो भी बनाई गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अलवरThu, 1 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
अलवर में नीट की छात्रा से गैंगरेप, बनाए अश्लील वीडियो; 4 दरिंदों ने किडनैप कर की हैवानियत

राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ चार दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए। लड़की के पिता का दावा है कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी के दौरान अश्लील वीडियो भी बनाई गई है।

थानाधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि पीड़ित लड़की भिवाड़ी की रहने वाली है। अलवर में अपने भाई के साथ किराए के कमरे पर रहकर नीट की तैयारी कर रही है। कोचिंग जाते समय टैंपो पर सवार हुई तो आगे जाकर ऑटो में 4 संदिग्ध और अनजान लड़के बैठे। इसके बाद लड़की का चेहरा दबाया और झुकाकर उसे किडनैप करके सुनसान जगह पर बने कमरे में ले गए।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर एक्शन के ऐलान के बजाय कर दी जातिगत जनगणना की घोषणा; BJP पर भड़की आप
ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; 'शरबत जिहाद' पर कोर्ट

वहां ले जाकर दरिंदों ने लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने लड़की को शहर के एक अस्पताल के बाहर छोड़ा और मौके से फरार हो गए। जैसे-तैसे घर पहुंची लड़की ने परिजनों को अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया। इसके बाद घरवाले पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के पिता ने शिकायत में दर्ज कराया है कि लड़की के साथ घटना को अंजाम देते हुए आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बनाई है।