Instead of announcing action against Pakistan, caste census was announced, AAP got angry at BJP पाकिस्तान पर एक्शन के ऐलान के बजाय कर दी जातिगत जनगणना की घोषणा; भाजपा पर भड़की आप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsInstead of announcing action against Pakistan, caste census was announced, AAP got angry at BJP

पाकिस्तान पर एक्शन के ऐलान के बजाय कर दी जातिगत जनगणना की घोषणा; भाजपा पर भड़की आप

केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा कर दी है। इस तरह पहलगाम मामले और जातिगत जनगणना पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर एक्शन के ऐलान के बजाय कर दी जातिगत जनगणना की घोषणा; भाजपा पर भड़की आप

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस बीच केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा कर दी है। इस तरह पहलगाम मामले और जातिगत जनगणना पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। पहले उन्होंने इतना शोर मचाया कि पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। लाहौर तक जीतेंगे। पाक अधिकृत कश्मीर वापस लाएंगे। अखण्ड भारत बनाएंगे। और फिर जब इतना माहौल देश में बन गया और सारे विपक्षी दल सरकार के साथ खड़े हो गए कि चलिए करिए हम आपके साथ हैं। पूरा देश आपके साथ है। उठाइए कदम उठाइए।

ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; 'शरबत जिहाद' पर कोर्ट
ये भी पढ़ें:सिंधु जल संधि रोकी, तो अब भारत में पानी ही पानी; 1 % हिस्सा दिल्ली को दें- AAP

इतना सब होने के बाद केंद्र सरकार पतली गली से निकलने की कोशिश कर रही है। आप नेता ने कहा कि सारे चैनल इंतजार कर रहे थे कि पाकिस्तान पर एक्शन की घोषणा होगी, लेकिन आप बता रहे हैं कि गन्ने का दाम बढ़ा दिया। आप कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना के लिए सरकार मान गई है। सौरभ ने चौंकते हुए कहा कि अरे भाई इतने बड़े-बड़े आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के चीफ से साथ जो मुलाकात हो रही थी वो क्या गन्ने के दाम बढ़ाने के लिए हो रही थी।

आप ही कह रहे थे कि सिक्योरिटी एडवाइजर आ गए। सिक्योरिटी बोर्ड बदल दिया। ये सब क्या जातिगत जनगणना के लिए हो रहा था। सौरभ ने गुस्से भर लहजे में कहा कि आप क्या देश को बेवकूफ समझते है। आप देश को इस तरह से गुमराह नहीं कर सकते। आपसे देश दो बड़ी बातें पूछ रहा है। पहली, इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। दूसरा, पाकिस्तान से बदला कब लेगी सरकार?