सिंधु जल संधि रोकी, तो अब भारत में पानी ही पानी; इसका 1% हिस्सा दिल्ली को दें- आप का भाजपा पर तंज
पानी रोकने वाली बात पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि रोककर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है, तो अब भारत के पास पानी ही पानी है। उसका एक फीसदी हिस्सा दिल्ली में भेज दें।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ किए गए सिंधु जल समझोते को रद्द कर दिया है। इधर दिल्ली की भाजपा सरकार ने पंजाब की आम आदमी पार्टी वाली सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली में पानी रोककर गंदी राजनीति कर रही है। पानी रोकने वाली बात पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि रोककर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है, तो अब भारत के पास पानी ही पानी है। उसका एक फीसदी हिस्सा दिल्ली में भेज दें।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि प्रवेश वर्मा मजाक कर रहे हैं। जब केंद्र सरकार ने सिंधु नदी को रोककर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है। तो भारत के पास तो पानी ही पानी है। सौरभ ने तंज भरे लहजे में कहा कि उसमें से थोड़ा पानी एक फीसदी पानी भारत सरकार दिल्ली में भेज दे। तो दिल्ली में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब हम कहते थे कि हरियाणा से पानी नहीं आ रहा है। तब भाजपा और एलजी कहते थे कि पानी बहुत है। प्रशासन को पानी को बांटना नहीं आ रहा है। इन्हें दिल्ली सरकार चलानी नहीं आती है। सौरभ ने कहा कि अब आप चलाइए सरकार, क्योंकि पानी तो बहुत है।
आपको बताते चलें कि प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए दिल्ली में पानी रोकने का आरोप लगाया है। वर्मा ने लिखा- पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है। दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे लिखा कि हम दिल्ली में साफ़ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है। इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे।