Woman Appeals for Justice After Thugs Demolish Wall Officials Initiate Investigation रास्ता निकालने के लिए दबंगों ने गिरा दी दीवार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWoman Appeals for Justice After Thugs Demolish Wall Officials Initiate Investigation

रास्ता निकालने के लिए दबंगों ने गिरा दी दीवार

Mainpuri News - भोगांव। महिला ने एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ मुलाकात कर दबंगों द्वारा दीवार गिरा देने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 1 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
रास्ता निकालने के लिए दबंगों ने गिरा दी दीवार

महिला ने एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ मुलाकात कर दबंगों द्वारा दीवार गिरा देने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले में थाना प्रभारी बेवर को निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्राम जसवंतपुर निवासी रेशमा देवी ने एसडीएम संध्या शर्मा एवं तहसीलदार गौरव कुमार से मुलाकात की। बताया कि उनकी कीमती भूमि के पास से ग्राम धीरपुर निवासी कुछ लोगों ने रास्ता निकालने के लिए उसकी आठ फीट ऊंची दीवार को ट्रैक्टर से तोड़कर गिरा दिया है। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मारापीटा। थाना बेवर पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संध्या शर्मा ने तहसीलदार गौरव कुमार को एक टीम बनाकर पैमाइश कर जांच करने के निर्देश देते हुए बेवर पुलिस को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने शिकायत के सही पाए जाने पर रिपोर्ट उनके कार्यालय में देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।