Speeding Cab Crashes into Juice Shop in Chhawla Injures Biker and Driver जूस की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSpeeding Cab Crashes into Juice Shop in Chhawla Injures Biker and Driver

जूस की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल

नई दिल्ली में 28 अप्रैल को छावला इलाके में एक तेज रफ्तार कैब ने जूस की दुकान में घुसकर बाइक सवार विपिन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। विपिन जूस पीने के लिए रुका था जब कैब ने उसे टक्कर मारी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
जूस की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। छावला इलाके में 28 अप्रैल को एक तेज रफ्तार कैब सड़क किनारे बनी जूस की दुकान में घुस गई। हादसे में जूस पीने के लिए रुका बाइक सवार और कैब चालक घायल हो गया। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार लिया है। नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में रहने वाला 38 वर्षीय विपिन 28 अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे पपरावट रोड पर स्थित माता मंदिर के सामने गन्ने का जूस पीने के लिए दुकान पर रुका था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कैब ने टक्कर टक्कर मार दी।

हादसे में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर होने पर दूसरे अस्पतल में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने कैब चालक संजय शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।