Record GST Collection in April 2025 2 37 Lakh Crore 12 6 Increase जीएसटी पहुंचा अब तक के सर्वोच्च स्तर पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRecord GST Collection in April 2025 2 37 Lakh Crore 12 6 Increase

जीएसटी पहुंचा अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

अप्रैल 2025 में भारत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 12.6% अधिक है। मार्च 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये था। महाराष्ट्र ने 41,645...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी पहुंचा अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अप्रैल में देश भर का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अब तक के इतिहास में सर्वाधिक रहा है। वर्ष 2017 में जीएसटी को लागू किया गया था। उसके बाद बीते वर्ष अप्रैल (2024) में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ रहा था लेकिन बीते महीने में यह रिकॉर्ड भी टूट गया है। अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है, जो सालाना आधार पर 12.6 फीसदी अधिक रहा है। इससे पहले मार्च 2025 में कर संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये था। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते महीने घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व में 10.7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जो बढ़कर करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 1.71 लाख करोड़ रुपये का हुआ था।

आयातित वस्तुओं से राजस्व संग्रह 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 38835 करोड़ रुपये का रहा था। रिफंड की बात करें तो 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिफंड को समायोजित करने के बाद बीते महीने में शुद्ध राजस्व संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो अप्रैल 2024 में शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.91 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रहा था। सीए विनीत राठी कहना हैं कि जीएसटी संग्रह बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। नंबर एक विनिर्माण और एमएसएमई क्षेत्र के बेहतर काम करने की वजह से भी जीएसटी बढ़ सकता है। इसी तरह से ट्रंप के जवाबी शुल्क की घोषणा के चलते अमेरिकी बाजार में निर्यात बढ़ने का भी असर हो सकता है। दूसरा, त्योहार के चलते बिक्री में उछाल आने से जीएसटी संग्रह में इजाफा होने की संभावना है। -------- महाराष्ट्र ने दिया सबसे अधिक जीएसटी राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र ने बीते महीने 41645 करोड़ रुपये का जीएसटी दिया है। जबकि बीते वर्ष अप्रैल में महाराष्ट्र ने 37671 करोड़ रुपये का कर अदा किया था। सालाना आधार पर राज्य के कर संग्रह में 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। इसी तरह से कर्नाटक से जीएसटी संग्रह भी 11 फीसदी बढ़कर 17815 करोड़ रुपये का रहा है। उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 14057 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ है। ---------------- प्रमुख राज्यों से जीएसटी संग्रह राज्य अप्रैल 2024 अप्रैल 2025 कुल वृद्धि (प्रतिशत में) उत्तराखंड 2239 2592 16 दिल्ली 7772 8260 6 उत्तर प्रदेश 12290 13600 11 बिहार 1992 2290 15 झारखंड 3829 4167 9 --------------- बीते कुछ महीनों में हुआ जीएसटी संग्रह महीना लाख करोड़ रुपये (संग्रह) मार्च 2025 1.96 फरवरी 2025 1.83 जनवरी 2025 1.95 दिसंबर 2024 1.77 नवंबर 2024 1.82 अक्टूबर 2024 1.87

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।