Adi Kailash Yatra Begins Amidst Weather Challenges आदि कैलास यात्रा:::शिव मंदिर के आज खुलेंगे कपाट, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAdi Kailash Yatra Begins Amidst Weather Challenges

आदि कैलास यात्रा:::शिव मंदिर के आज खुलेंगे कपाट

- पांच माह के अंतराल के बाद कपाट खुलने से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु -इनरलाइन पास लेकर गुंजी पहुंच चुके हैं कई यात्री धारचूला, संव

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 1 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
आदि कैलास यात्रा:::शिव मंदिर के आज खुलेंगे कपाट

धारचूला, संवाददाता। आदि कैलास यात्रा आज से विधिवत शुरू हो जाएगी। पार्वती कुंड स्थित भगवान शिव के मंदिर के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ खोले जाएंगे। हर साल शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। अक्षय तृतीय के दूसरे दिन विधिवत रं संस्कृति की मान्यताओं के साथ भगवान शिव मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। मंदिर के पुजारी तीन दिन पहले ही अपने गांव पहुंच गए थे। बुधवार को मंदिर के पुजारी हरीश कुटियाल ने बताया कि मंदिर में अब नियमित आने वाले श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में इस बीच नियमित पूजा अर्चना की जाएगी।

इधर आदि कैलास के दर्शनों के लिए पास मिलने के बाद अधिकांश यात्री गुंजी, नाभी पहुंच गए हैं। शुक्रवार को वे मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर वहां पूजा अर्चना में शामिल होंगे। पहले दिन आदि कैलास के लिए 60 पास जारी किए गये थे। ------------- खराब मौसम बना चुनौती पिथौरागढ़। आदि कैलास यात्रा के शुरू होने के साथ ही मौसम के रंग बदलने से यात्रियों को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 7 मई तक हल्की बारिश, ओलावृष्टि की संभावना बनीं रहेगी। इस दौरान यात्रियों को वर्षा अवधि में सुरक्षित स्थानों पर प्रतीक्षा करनी चाहिए। नदी नालों व उसके आस पास भी नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मई प्रथम सप्ताह में लगातार हल्की बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है। -----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।