80 kg explosive found in ghaziabad society two held गाजियाबाद की सोसाइटी में मिला 80 KG बारूद, कौन लाया था इतना बड़ा जखीरा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News80 kg explosive found in ghaziabad society two held

गाजियाबाद की सोसाइटी में मिला 80 KG बारूद, कौन लाया था इतना बड़ा जखीरा

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को अवैध पटाखों के कच्चे माल के 25 कट्टे की बरामदगी करते हुए पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 1 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद की सोसाइटी में मिला 80 KG बारूद, कौन लाया था इतना बड़ा जखीरा

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को अवैध पटाखों के कच्चे माल के 25 कट्टे की बरामदगी करते हुए पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस कच्चे माल में लगभग 80 किलोग्राम बारूद भी मिला है। आरोपी तिलमोड़ थाना क्षेत्र की भारत सिटी सोसाइटी के फ्लैट में रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात दोनों आरोपी हापुड़ से पटाखे बनाने का कच्चा माल खरीद कर लाए थे, जिसे उन्होंने अपनी फ्लैट की पार्किंग में लाकर रख दिया था। गुरुवार सुबह दोनों आरोपी कार में माल को भर कर लोनी में अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान दोनों आरोपी मोहित गोस्वामी और रिंकू पांचाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गौरव मावी के लिए काम करते है, जो लोनी में अवैध रूप से पटाखों की फैक्ट्री का संचालन कर रहा है। आरोपियों को पास से पटाखों के कच्चे माल में लगभग 80 किलोग्राम बारूद पुलिस ने बरामद किया है।

कृष्णा विहार में भी बड़ी खेप मिली, 5 गिरफ्तार

थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने कृष्णा विहार फेस दो से अवैध रुप से पटाखा बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीस बोरे में पटाखा व बनाने का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पटाखा बनाने व रखने का लाइसेंस नहीं है। अरोपी मालिक गौरव मावी के कहने पर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे थे।