GT vs SRH Sunrisers Hyderabad need win to stay afloat in IPL playoff race vs Gujarat Titans वैभव के तूफान को भुलाना चाहेगी गुजरात टाइंटस, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर हाल में जीत जरूरी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs SRH Sunrisers Hyderabad need win to stay afloat in IPL playoff race vs Gujarat Titans

वैभव के तूफान को भुलाना चाहेगी गुजरात टाइंटस, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर हाल में जीत जरूरी

गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जबकि हैदराबाद के लिए हार मुश्किलें बढ़ा देगी।

Himanshu Singh भाषाThu, 1 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
वैभव के तूफान को भुलाना चाहेगी गुजरात टाइंटस, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर हाल में जीत जरूरी

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी से मिली हार से उबरकर गुजरात टाइटंस अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में जीत की राह पर लौटने उतरेगी, जबकि सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीतना होगा।

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्ष के सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़कर गुजरात की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ डाली थी। वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। गुजरात को चार विकेट पर 209 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि इससे आईपीएल तालिका में उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा। गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है।

गुजरात प्लेऑफ के काफी करीब

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये 16 अंक पूरे कर सके। गुजरात के साइ सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं। वहीं कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाये हैं जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं।

गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला। गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को सात विकेट से हराया था जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिये थे।

हैदराबाद के लिए बड़ा मुकाबला

दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है। एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जायेंगे। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बना जिसमें हेनरिक क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी और ईशान किशन फॉर्म में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:प्लेऑफ के नजदीक पहुंचकर पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ऑलराउंडर हुआ IPL से बाहर

पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।

टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |