अश्विन को बैठने के लिए 10 करोड़ रुपये नहीं दिए...हरभजन ने क्यों कहा ऐसा, CSK की रणनीति पर उठाए सवाल
हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अश्विन को नजरअंदाज किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि अगर चेन्नई ने अश्विन, नूर और जडेजा को एक साथ खिलाया होता तो टीम को पंजाब के खिलाफ जीत मिलती।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम अपने प्रदर्शन को सुधार नहीं सकी और 10 मैच में से आठ हारने के बाद जारी सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। चेन्नई के खराब प्रदर्शन को लेकर कई वजहें बताई जा रही है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई पर सही संयोजन के साथ ना उतरने के लिए सवाल खड़े किए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। चेन्नई ने 10 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की। कईयों का मानना है कि चेन्नई के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह नीलामी में बेहतर खिलाड़ियों का चयन ना करना भी शामिल रहा है। स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल करने पर भी सवाल उठे हैं, जिन्हें चेन्नई ने आईपीएल मेगा नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हरभजन सिंह ने जियो हॉटस्टार से कहा, ''चेन्नई ने परिस्थितियों के आधार पर टीम का चयन नहीं किया। अगर नूर अहमद, अश्विन और रविंद्र जडेजा एक साथ खेले होते तो पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीत गया होता। आपने अश्विन को बैठने के लिए 10 करोड़ रुपये नहीं दिए हैं। मुझे नहीं पता कि वह क्यों नहीं खेल रहा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने किसी के साथ लड़ाई की है।''