Most wicketless bowling powerplay in IPL 2025 Rajasthan Royals top the list punjab kkr and mumbai पावरप्ले में किस टीम की गेंदबाजी रही सबसे फिसड्डी, लिस्ट में पांच बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most wicketless bowling powerplay in IPL 2025 Rajasthan Royals top the list punjab kkr and mumbai

पावरप्ले में किस टीम की गेंदबाजी रही सबसे फिसड्डी, लिस्ट में पांच बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल

आईपीएल 2025 में बॉलिंग पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। राजस्थान की टीम जारी सीजन में पांचवीं बार पावरप्ले में विकेट नहीं हासिल कर सकी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
पावरप्ले में किस टीम की गेंदबाजी रही सबसे फिसड्डी, लिस्ट में पांच बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल

आईपीएल 2025 में 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है और मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम का पावरप्ले में गेंदबाजी का सबसे खराब रिकॉर्ड रहा है।

आईपीएल 2025 में एक पारी में पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स का रहा है। राजस्थान की टीम 11वां मैच खेल रही है और इसमें से पांच मैचों में राजस्थान के गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी राजस्थान के गेंदबाज विकेट के तरस गए हैं। कई बार मौके जरूर बने थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। राजस्थान को 12वें ओवर में पहली सफलता मिली।

इस लिस्ट में पंजाब किंग्स की टीम का नाम दूसरे नंबर पर है। पंजाब किंग्स की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं और जारी सीजन में चार बार टीम को बॉलिंग पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला है। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी इस सूची में है। पिछली बार ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता के गेंदबाज भी चार मैचों में पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआती मैचों में हार झेलने वाली मुंबई ने 10 मैच खेले हैं और तीन मैचों में गेंदबाजों को पावरप्ले में सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:अश्विन को बैठने के लिए 10 करोड़ रुपये नहीं दिए...जानिए हरभजन ने क्यों कहा ऐसा

मुंबई इंडियंस को गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई। मुंबई ने पावरप्ले में शुरुआती तीन ओवर में 16 रन बनाए लेकिन अंतिम तीन ओवर में 42 रन ठोक दिए।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेटलेस बॉलिंग पावरप्ले

5 - राजस्थान रॉयल्स

4 - पंजाब किंग्स

4 - कोलकाता नाइट राइडर्स

3 - मुंबई इंडियंस

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |