Benjamin Netanyahu says supreme goal of Gaza war is victory not return of hostages on annual Independence Day गाजा से बंधकों की रिहाई न हो... स्वतंत्रता दिवस पर ये क्या बोल गए बेंजामिन नेतन्याहू, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin Netanyahu says supreme goal of Gaza war is victory not return of hostages on annual Independence Day

गाजा से बंधकों की रिहाई न हो... स्वतंत्रता दिवस पर ये क्या बोल गए बेंजामिन नेतन्याहू

स्वतंत्रता दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनके लिए गाजा में जीत ही सर्वोपरी है, बंधकों की रिहाई नहीं। उनके बयान से इजरायल में बवाल तय है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, यरुशलमThu, 1 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
गाजा से बंधकों की रिहाई न हो... स्वतंत्रता दिवस पर ये क्या बोल गए बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपने बयान से दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि गाजा से बंधकों की वापसी उनकी युद्ध की प्राथमिकता नहीं है, बल्कि युद्ध में जीत हासिल करना उनके लिए सबसे बड़ा और सर्वोपरि लक्ष्य है। नेतन्याहू ने यह टिप्पणी यरूशलेम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दी।

नेतन्याहू ने कहा, "हमारे पास कई उद्देश्य हैं इस युद्ध में, लेकिन सर्वोत्तम उद्देश्य हमारे दुश्मनों पर विजय प्राप्त करना है। यही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है, और हम इसे हासिल करेंगे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक 147 जीवित बंधकों को वापस लाया गया है।

बयान से इजरायल में बवाल तय

प्रधानमंत्री ने यह बयान उस समय दिया जब इजरायल का ध्यान गाजा क्षेत्र में युद्ध की घेराबंदी पर था और साथ ही बंधकों की वापसी के प्रयासों में भी तेजी लाई जा रही थी। हालांकि, नेतन्याहू का यह बयान इजरायल में बड़ा बवाल पैदा कर सकता है। क्योंकि लंबे समय से इजरायल में बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।

ये भी पढ़ें:इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ चरम पर गुस्सा, 'कटे सिर' रख प्रदर्शन; क्या वजह
ये भी पढ़ें:‘कुत्तों की औलाद, बंधकों को रिहा करो’; फिलिस्तीन का अब हमास पर गुस्सा फूट पड़ा

लेबनान में दो हिजबुल्लाह आतंकी ढेर

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने आज दक्षिणी लेबनान में ड्रोन हमलों में दो हिजबुल्लाह operatives को मार गिराने का दावा किया है। पहला हमला मयस अल-जबल में हुआ, जिसमें हिजबुल्लाह की विशेष रदवान फोर्स के एक सदस्य को निशाना बनाया गया। दूसरा हमला भी मयस अल-जबल में हुआ, जहां हिजबुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया गया, जो सीमा के पास निगरानी ऑपरेशन कर रहा था। IDF ने हमलों के फुटेज भी जारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।