संविदा लाइनमैनों की छंटनी के विरोध में दूसरे दिन भी हुआ विरोध प्रदर्शन
Sultanpur News - कुड़वार में संविदा लाइनमैन और कर्मचारियों ने निर्धारित 18 हजार मानदेय न मिलने और छंटनी के खिलाफ कार्य बहिष्कार जारी रखा है। प्रदर्शन के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों...

कुड़वार, संवाददाता। संविदा लाइनमौन की छंटनी और निर्धारित 18 हजार मानदेय न देने के विरोध में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इसे लेकर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। अधिकारी भी हड़ताल के कारण फॉल्ट को सही करवाने में असमर्थ हैं। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रहरि ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सुलतानपुर को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि पावर कार्पोरेशन व इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य अनुरूप अनुबंध नहीं किया गया।
वेतन 18000 निर्धारित नहीं करने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात करने और 55 वर्ष के कर्मियों के छंटनी करने सहित कई परेशानियां हैं। मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैन, एसएचओ बीते 30 अप्रैल से कार्य वहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एसएचओ धरने में शामिल हैं, लेकिन उपकेन्द्र का संचालन भी कर रहे हैं। संविदा कर्मियों के कार्य वहिष्कार से क्षेत्र में हो रहे बिजली को लेकर आ रही स्थानीय खराबियों के ठीक न होने से उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। भण्डरा फीडर पर सोहगौली के पास बिजली का तार टूटा हुआ है। जिससे सोहगौली, लौटन का पुरवा, डडवा सहित कई गांवों में बिजली गुल है। शिकायत के बावजूद खराबी दूर नहीं की जा रही है। इसके साथ ही कुड़वार कस्बे में भी स्थानीय खराबी के कारण कई घंटे लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। इस सम्बन्ध में जेई अवधेश मौर्या ने बताया कि विद्युत फाल्ट ठीक करने की कोई व्यवस्था नहीं है। जब कर्मचारी काम पर लौटेंगे, तभी ठीक होगा। संघ की ओर से चेतावदी दी गई है कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो आन्दोलन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।