धनबाद से 31 को रवाना होगा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन
धनबाद से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 31 मई को रवाना होगी। यह ट्रेन 12 रात और 13 दिन में श्रद्धालुओं को उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी और पुणे के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन...

धनबाद से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी। रवाना होगी आईआरसीटीसी 31 मई को देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत समेत भारत की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। यात्रा के लिए 23 हजार 575 और 39 हजार 990 रुपये खर्च होंगे। आईआरसीटीसी के पदाधिकारियों ने टाटानगर में प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को यह जानकारी दी। बताया जाता है कि, भारत गौरव ट्रेन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी।
धनबाद से रवाना ट्रेन हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशनों से होकर चलेगी। इससे 12 रात और 13 दिनों में श्रद्धालुओं को उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन एवं नासिक श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग व औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जायेगा। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा टाटानगर, कोलकाता, पटना एवं गया कार्यालय का फोन नंद जारी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।