Top 10 Hindi TV Serials 2 May TRP Week 16 Star Plus Udne ki Aasha Number 1 Anupamaa 2 Jhanak losing its place full list इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, टॉप 10 की लिस्ट में जीटीवी के सीरियल की एंट्री, TMKOC की गिरी रैंकिंग, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTop 10 Hindi TV Serials 2 May TRP Week 16 Star Plus Udne ki Aasha Number 1 Anupamaa 2 Jhanak losing its place full list

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, टॉप 10 की लिस्ट में जीटीवी के सीरियल की एंट्री, TMKOC की गिरी रैंकिंग

टीवी पर कौन सा सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन बेकार इसका पता हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट से पता चलता है। आइए जानते हैं बीते हफ्ते के टॉप 10 हिंदी सीरियल्स।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, टॉप 10 की लिस्ट में जीटीवी के सीरियल की एंट्री, TMKOC की गिरी रैंकिंग

टीवी पर कौन से हिंदी सीरियल अच्छा कर रहे हैं, कौन से नहीं इसका पता हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट से होता है। पिछले हफ्ते के सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट आज यानी 02 मई को रिलीज हो गई है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा है। इस हफ्ते के टॉप 10 में एक नए टीवी सीरियल की एंट्री हुई है। इस टीवी सीरियल का नाम वसुधा है। पिछले हफ्ते ये सीरियल 14वें नंबर पर था। 

उड़ने की आशा: पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा नंबर 1 पर है। पिछले हफ्ते की लिस्ट की तरह ही इस हफ्ते भी शो की टीआरपी 1.9 रिकॉर्ड की गई है। 

अनुपमा: लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.8 है। पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.9 थी। 

मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर: लिस्ट में तीसरे नंबर पर कलर्स टीवी का शो मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर है। शो की टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड की गई है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है: लिस्ट में चौथे नंबर पर स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है। शो की टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड की गई है। 

मंगल लक्ष्मी: लिस्ट में पांचवे नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी है। शो की टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड की गई है। 

टॉप 10 की लिस्ट में इन सीरियल्स का भी नाम

स्टार प्लस का सीरियल जादू तेरी नजर लिस्ट में छठे नंबर पर है। शो की टीआरपी 1.6 रिकॉर्ड की गई है। 7वें नंबर पर स्टार प्लस का शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। शो की टीआरपी 1.5 है। 8वें नंबर पर स्टार प्लस का शो झनक है। शो की टीआरपी 1.4 दर्ज की गई है। 9वें नंबर पर जीटीवी के शो वसुधा का नाम है। यह शो पिछले हफ्ते 14वें नंबर पर था। 10वें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। शो की टीआरपी 1.3 रिकॉर्ड की गई है। पिछले हफ्ते लाफ्टर शेफ्स टॉप 10 की लिस्ट में था, लेकिन इस हफ्ते कलर्स का रियलिटी शो टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।