बॉलीवुड सेलेब्स के अजीबो-गरीब शौक हैं। किसी को सांप पालने का शौक है तो किसी को दोनों हाथों में घड़ियां पहलनने का शौक है।
अमिताभ बच्चन को दोनों हाथ में घड़ियां पहनने का शौक है। वह दोनों हाथों से लिख सकते हैं।
आमिर खान को नहाना पसंद नहीं है।
सुष्मिता सेन को सांपों से बहुत प्यार है। उनके पास एक अजगर भी है।
सैफ अली खान को बाथरूम में बैठकर पढ़ना पसंद है। उनके बाथरूम में लाइब्रेरी है।
सनी लियोनी को हर 15 मिनट में अपने पैर धोने की आदत है।
शाहिद कपूर को कॉफी पीना पसंद है। वह 8 से 10 कप कॉफी पी जाते हैं।
शाहरुख खान पूरे दिन में सिर्फ एक बार अपने जूते उतारते हैं।
सलमान खान को साबुन इकट्ठा करने का शौक है।