Bigg Boss OTT Winner Sana Makbul Video Message Trolls for Body Shaming Her Meri Marzi Mein Moti Lagu सना ने उन्हें 'मोटी' कहने वालों को दिया जवाब, बोलीं- मैं मोटी लगूं, पतली लगूं…', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT Winner Sana Makbul Video Message Trolls for Body Shaming Her Meri Marzi Mein Moti Lagu

सना ने उन्हें 'मोटी' कहने वालों को दिया जवाब, बोलीं- मैं मोटी लगूं, पतली लगूं…'

बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उनकी बॉडी शेमिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी मर्जी अगर मैं मोटी लगूं तो। '

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
सना ने उन्हें 'मोटी' कहने वालों को दिया जवाब, बोलीं- मैं मोटी लगूं, पतली लगूं…'

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सना मकबूल ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है। उन्होंने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो सना मकबूल से उनके वजन को लेकर सवाल कर रहे थे। सना मकबूल ने कहा कि मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, मेरी मर्जी है मैं कैसी भी लगूं।

बॉडी शेमिंग का सना मकबूल ने दिया जवाब

सना मकबूल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वो कह रही हैं- "हे गाइज, आप में से कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं मोटी दिख रही हूं। गाल भर गए हैं। सच बताउं तो पहले ना इस बात का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता है।"

सना ने आगे कहा, “मेरी बॉडी। मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, सूखी लगूं, कांडी लगूं गुब्बारे जैसे। मेरा शरीर है। मेरी मर्जी है मैं कैसी भी दिखूं। मुझे लगता है मैं खूबसूरत दिखती हूं। मैं खूबसूरत हूं।”

सना ने वीडियो में क्या कहा?

सना ने वीडियो में आगे बोला- और हां, तो किसी पर सवाल उठाने से पहले, उसके बारे में जानिए। शायद वो, कुछ चीज से गुजर रही हो। या फिर, किसी हेल्थ कारणों की वजह से, कुछ हो, कुछ हो, आपको नहीं पता है, तो आकर सवाल मत पूछिए।"

सना मकबूल के काम की बात करें तो वो स्टार प्लस के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से फेम में आई थीं। वो कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी हैं। सना बिग बॉस ओटीटी 3 जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था, उसकी विनर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।