Encroachment-Free Initiative in Sitarganj Authorities Identify Violations at Key Junctions सितारगंज चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित, नोटिस देने की तैयारी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEncroachment-Free Initiative in Sitarganj Authorities Identify Violations at Key Junctions

सितारगंज चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित, नोटिस देने की तैयारी

सितारगंज में चौराहों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए संबंधित विभागों की बैठक हुई। नगर के तिरंगा चौक, बिजटी चौक और महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण चिह्नित किए गए। अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाएंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सितारगंज चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित, नोटिस देने की तैयारी

सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के चौराहों व नगर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए संबंधित विभागों की बैठक हुई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया। अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की तैयारी है। हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल के क्रम में एसडीएम रवीन्द्र जुवांठा ने एनएचएआई रुद्रपुर, एनएचएआई बरेली, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका के अफसरों के साथ बैठक की थी। इसमें यातायात अवरुद्ध कर रहे तिरंगा चौक, बिजटी चौक व महाराणा प्रताप चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करने पर सहमति हुई थी। शुक्रवार को सभी विभागों के अफसरों व उनके प्रतिनिधियों ने तिरंगा चौक, महाराणा प्रताप चौक व बिजटी चौक पर अतिक्रमण चिह्नित किया।

तिरंगा चौक पर तीन पक्के व तीन कच्चे अतिक्रमण चिह्नित किए गए। बिजटी चौक पर पांच अतिक्रमण चिह्नित किए गए। जबकि महाराणा प्रताप चौक पर 12 अस्थायी अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा चौराहों पर जाम लगाने वाले वाहनों को हटाया जाएगा। यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका की ओर से इसके लिए मुनादी कराई जाएगी। चिह्नित अतिक्रमणकारियों को संबंधित विभाग की ओर से नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यहां एनएचएआई रुद्रपुर के आरई आरपी सिंह, एनएचएआई बरेली के आरई मयंक मिश्रा, लोनिवि के एई अजेन्द्र कुमार, अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह व ईश्वर जोशी, कानूनगो वीरेन्द्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक अनंत शर्मा, नगर पालिका से करन शामिल रहे। एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।