चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय में गुरूवार को चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रधान जि

कोडरमा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने किया l इस दौरान प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी, पुलिस अधीक्षक सह प्राधिकार सदस्य अनुदीप सिंह समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चलं लोक अदालत वाहन को रवाना किया l प्रधान जिला जज श्री तिवारी ने कहा कि यह चलंत लोक अदालत वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडो में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा l उन्होंने कहा कि इस चलंत लोक अदालत के जरिए छोटे-मोटे मामलों का ऑन द स्पॉट त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा।
श्तिवारी ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा और लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा l मौके पर जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष डॉ आरके तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार, एसडीजेएम कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडेय, नमिता मिंज, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, अजय प्रकाश, अभिमन्यु कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, संतोष कुमार, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा, मोनिका कुमारी, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, निक्की कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।