विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को शत प्रतिशत जोड़ने पर बल
फोटो चिनिया एक: शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन करती प्रमुख सुनैना देवी व अन्य लोग प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्

चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी, चिनिया पंचायत की मुखिया जहेरा बीवी, बिलैतीखैर के मुखिया गोपाल कुमार यादव और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने देते हुए कहा कि यह सरकार द्वारा चलाए जा रहा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उसके तहत विद्यालय में बच्चों का नामांकन बैक टू स्कूल 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे विद्यालय से बाहर न रहें उसपर जोर दिया गया है। शत-प्रतिशत उपस्थिति और नामांकन का यह कार्यक्रम 16 दिनों तक तिथिवार प्रत्येक विद्यालयों में चलाना है।
उसमें सभी शिक्षक, अभिभावक, प्रबंध समिति और जनप्रतिनिधि का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है। सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है। कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख के अलावा मुखिया गोपाल, सीआरपी अश्विनी कुमार के अलावा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कमलेश कोरवा सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापकों ने भी संबोधित किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रभु नारायण, बीआरपी सतन राम, प्रधानाध्यापक दुबराज सिंह, मुद्रिका मांझी, अमित कुमार, दिलीप कुमार, अभय सिंह, कृष्ण कुमार, मंसूर आलम, मुकेश कुमार, भारती कुमारी सहित प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक व शिक्षक व बीआरसी कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।