चोरों ने दो घरों में दिया चोरी की घटना को अंजाम, लाखों की नगदी व जेवरात की चोरी
मरकच्चो के पांडेयडीह में शादी के कार्यक्रम के दौरान चोरों ने दो घरों में चोरी की। पार्वती देवी के घर से 46 हजार रुपये और पांच लाख के जेवरात की चोरी हुई। सदानंद पांडेय के घर से भी दो लाख रुपये और पचास...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मरकच्चो मध्य पंचायत अंतर्गत पांडेयडीह में बुधवार की रात चोरों द्वारा दो घरों मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी देते हुए पीड़िता पार्वती देवी ने बताया कि गांव मे हीं एक शादी का कार्यक्रम था। घर के मुख्य द्वार में ताला लगाकर घर के सभी सदस्य उसी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात जब वे वापस लौटी तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। जब वे अंदर गयी तो पाया कि उनके दो अलग अलग कमरे में रखे अलमारी और बक्शे का ताला टूटा हुआ है और सामान आसपास बिखरा पड़ा है।
उनके द्वारा शोर करने पर और लोग वहां इकट्ठा हुए। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने उनके घर से 46 हजार रूपये नगद समेत लगभग पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि चोरो ने उनका एक बक्शा गांव के किनारे में बन रहे एक नवनिर्मित मकान के पास फेंक दिया था। वहीं चोरों ने पांडेयडीह गांव के ही सदानंद पांडेय के घर मे भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। सदानंद पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना का पता उन्हें तब पता चला जब वो मॉर्निग वाक के लिए उठे तो मुख्य द्वार को खुला हुआ पाया। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके कमरे में रखे बैग से दो लाख नगद की चोरी कर ली। वहीं उनकी बहु कल्पना पांडेय के कमरे से अलमारी तोड़ लगभग पचास हजार के जेवरात की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा पीड़ितों से घटना की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।