Vaccination Camp for TD and Diphtheria Held at Little Flowers Academy टीडी और डिप्थीरिया से बचाव हेतु लगाया गया टीका, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVaccination Camp for TD and Diphtheria Held at Little Flowers Academy

टीडी और डिप्थीरिया से बचाव हेतु लगाया गया टीका

Sambhal News - विकासखंड असमोली के लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज में टीडी और डिप्थीरिया रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। 10 से 16 वर्ष के छात्रों को टीके लगाए गए और डॉक्टरों ने रोगों के लक्षण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 3 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
टीडी और डिप्थीरिया से बचाव हेतु लगाया गया टीका

विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली स्थित लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु टीडी और डिप्थीरिया रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीडी और डिप्थीरिया के टीके लगाए गए। साथ ही डॉक्टरों ने बच्चों को इन रोगों के लक्षण, बचाव और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि टीडी और डिप्थीरिया जैसी बीमारियाँ बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती हैं, लेकिन समय पर टीकाकरण से इनसे प्रभावी बचाव संभव है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह, प्रबंधक बुद्ध सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, कपिल देव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।