Cooperative Committee Employees in Varanasi Threaten to Halt Work Over Three-Month Salary Delay बीपैक्स कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCooperative Committee Employees in Varanasi Threaten to Halt Work Over Three-Month Salary Delay

बीपैक्स कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

Varanasi News - वाराणसी में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन न मिलने पर काम ठप करने की चेतावनी दी है। उन्होंने विकास भवन में सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 3 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
बीपैक्स कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। करीब तीन महीने से वेतन न मिलने से खफा सहकारी समिति कर्मचारियों ने शुक्रवार को काम ठप करने की चेतावनी दी। इस बाबत उन्होंने विकास भवन में सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक (सहकारिता) महेश कुमार बंका को ज्ञापन भी सौंपा। साधन समिति सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह ने बताया कि बीपैक्स कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय से प्राप्त मार्जिन से ही वेतन मिलता है। सरकार से वेतन के लिए एक रुपये नहीं मिलते। जबकि सचिव किसान हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई विभाग हैं जो एक रुपये की आय नहीं करते और सरकार उनको अच्छा-खासा वेतन देती है लेकिन सचिवों को कमीशन से वेतन लेना पड़ता इसमें भी कई सचिव दो से चार समितियों में कार्य कर रहे हैं और मार्जिन भी बन रहा है लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आप अपनी मूल समिति से ही वेतन ले सकते हैं। जिलाध्यक्ष बोले, सहायक आयुक्त को पत्रक देकर एक सप्ताह में वेतन आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। ऐसा नहीं होने पर सभी सचिव अतिरिक्त प्रभार वाली समिति पर कार्य नहीं करेंगे। उनके साथ राजेश सिंह तथा रवि यादव भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।