NEET Exam Conducted in Lakhimpur 3001 Candidates at 7 Centers नीट परीक्षा आज, जिले के सात केंद्रों पर 3001 परीक्षार्थी होंगे शामिल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNEET Exam Conducted in Lakhimpur 3001 Candidates at 7 Centers

नीट परीक्षा आज, जिले के सात केंद्रों पर 3001 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Lakhimpur-khiri News - -सात केंद्रों पर 3001 परीक्षार्थी देंगे परीक्षार 3001 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा -एनटीए ने परीक्षार्थियों को दी सलाह, जूते नहीं चप्पल पहनें -आधी बांह क

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 3 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा आज, जिले के सात केंद्रों पर 3001 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखीमपुर, संवाददाता। जिले में आज नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नीट की परीक्षा शहर के सात केंद्रों पर होगी। शहर में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 3001 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। नीट की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वही सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए जैमर भी लगाए गए हैं। रविवार को जिले में नीट की परीक्षा शहर के सात केंद्रों पर होगी।

इस परीक्षा में सात केंद्रों पर कुल 3001 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। जिससे मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग न हो सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। परीक्षा में उपयोग होने वाला पेन आदि सामग्री केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। वही परीक्षार्थियों को साधारण कपड़े और चप्पल पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न हो। परीक्षा केंद्र में जूते, मोजे, घड़ी, बाली, बुंदे, अन्य आभूषण, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के डिजिटल उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय से केंद्र पर पहुंचें, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्र- पंजीकृत अभ्यर्थी राजकीय पॉलिटेक्निक सलेमपुर कोन- 480 युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-339 आर्य कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर -480 गुरु नानक इंटर कॉलेज लखीमपुर -480 राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर -190 धर्म सभा इंटर कॉलेज लखीमपुर -504 अब्दुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज लखीमपुर -528

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।