अपहृत नौवीं की छात्रा का 15 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग
करगहर, एक संवाददाता। रही थी। इस बीच पहले से घात लगाए युवकों ने छात्र को जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो गए। इस संबंध में छात्र के पिता ने तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके...

करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तोरनी गांव के बधार मे बाइक सवार दो युवकों ने एक नौवी की छात्रा को जबरन बाइक से लेकर भागने के मामले में 15 दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना उसे समय घटी जब तोरनी उच्च विद्यालय की नौवीं वर्ग की छात्रा विद्यालय अवधि के दौरान पेट में तेज दर्द होने की शिकायत क्लास टीचर से की। शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज कराया। तत्पश्चात उसे अपने घर लौटने के लिए कहा। जब वह सुनसान रास्ते से गांव लौट रही थी। इस बीच पहले से घात लगाए युवकों ने छात्र को जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो गए।
इस संबंध में छात्र के पिता ने तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके आलोक में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उन्हें मुक्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर छात्र के पिता थाना व वरीय पदाधिकारी से गुहार करते थक चुके हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़की वापस आएगी तो कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया जब मैंने यह कहा कि प्रेम प्रसंग एक के साथ हो सकता है। लेकिन यह सामूहिक प्रेम प्रसंग कैसे संभव है। यह कहने पर उनके साथ डांट फटकार की गई और चेतावनी दी गई। इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।