Mourning Assembly Held for Former Research Scholar Rajneesh Kumar at Magadh University एमयू कुलपति दिवंगत शोधार्थी के परिवार को एक लाख रुपए की करेंगे आर्थिक मदद, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMourning Assembly Held for Former Research Scholar Rajneesh Kumar at Magadh University

एमयू कुलपति दिवंगत शोधार्थी के परिवार को एक लाख रुपए की करेंगे आर्थिक मदद

मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को पूर्व शोधार्थी रजनीश कुमार की असामयिक मृत्यु पर शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलपति और अन्य अधिकारियों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रजनीश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 3 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
एमयू कुलपति दिवंगत शोधार्थी के परिवार को एक लाख रुपए की करेंगे आर्थिक मदद

मगध विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व शोधार्थी रजनीश कुमार की असामयिक मृत्यु पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. एसपी शाही, प्रतिकुलपति प्रो. बीआरके सिन्हा, कुलसचिव प्रो. बीपिन कुमार, कुलानुशासक प्रो. उपेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत छात्र की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति समेत यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। वृक्ष को जीवन का प्रतीक मानते हुए यह संकल्प लिया गया कि रजनीश कुमार की स्मृति और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

कुलपति ने दिवंगत रजनीश के शोकाकुल परिवार को यूनिवर्सिटी की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना हम सभी के लिए चेतावनी है कि यूनिवर्सिटी परिसर और इसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की सुरक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। छात्र संगठनों के द्वारा गेट संख्या-2 पर स्पीड ब्रेकर निर्माण और गेट संख्या-1 पर ओवरब्रिज या वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग की मांग को कुलपति ने गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।