दो बाइक की हुई चोरी, आम लोगों में दहशत
(पेज तीन) घटनास्थल की जांच की गयी है। आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस कार्रवाई मे लगी है। बता दें कि विगत एक माह के अंदर करीब एक

नौहट्टा, एक संवाददाता। चुटिया के तिअरा खूर्द गांव से शिवकुमार राम का अपाची बाइक व नावाडीह खूर्द से बिहारी राम का पल्सर की चोरी शुक्रवार की देर रात कर ली गयी। दोनो बाइक दरवाजा पर खड़ा था। चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टुलाल रंजन ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गयी है। आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस कार्रवाई मे लगी है। बता दें कि विगत एक माह के अंदर करीब एक दर्जन बाइक की चोरी नौहट्टा व चुटिया थाना क्षेत्र से कर ली गयी है। लेकिन पुलिस अबतक चोरो की तलाश करने मे नाकाम रही। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक चोर कुर्ता-पायजामा में बाइक लेकर जा रहा है।
नौहट्टा थाना रात भर गश्ती करती है। लेकिन रात मे बाइक की जांच नहीं करती। बाइक चोरी की बढ़ती घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।