जातीय जनगणना की घोषणा पर जदयू ने निकाला हर्ष मार्च
(पेज चार)के प्रतिमा स्थल तक पहुंच कर संपन्न हुई। मार्च का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में जातीय जनगणना

सासाराम, नगर संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड ने जातीय जनगणना को लेकर शनिवार को हर्ष मार्च निकाला। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल के नेतृत्व में हर्ष मार्च निकाला गया। मार्च सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य भागों से होते हुए सासाराम समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल तक पहुंच कर संपन्न हुई। मार्च का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में जातीय जनगणना करने के लिए धन्यवाद देना था। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना करना एक ऐतिहासिक कम है।
इससे समाज के वंचित जातियों को समाज की मुख्य धारा में आने में सहयोग मिलेगा तथा उनका समुचित और सर्वांगीण विकास होगा। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। कहा कि यह जातीय जनगणना करने का फैसला समाज तथा देश के विकास के मार्ग में एक अविस्मरणीय और बहुमूल्य योगदान होगा। इससे सदियों से वंचित लोगों को विभिन्न जातियों को विकास की एक नई दशा और दिशा मिलेगी। इस अवसर पर बदरी भगत, धनंजय पटेल, अलख निरंजन, बनारसी पटेल, ऊषा पटेल, रेणु कुशवाहा, निखिल जय सिंह, उषा कुशवाहा, वीरेंद्र गोंड, गुड्ड पटेल, अजय रजक, वैजयंती शर्मा, अमन पटेल, संजीव कुमार, परमानंद कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अमर कुमार, रिंकल कुमार, राहुल कुमार, रौनक कुमार तथा रंजीत कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।