Divine Narration of Lord Narasimha Avatar at Shreemad Bhagwat Katha श्रीमद्भागवत कथा में नरसिंह अवतार का व्रतांत सुनाया , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDivine Narration of Lord Narasimha Avatar at Shreemad Bhagwat Katha

श्रीमद्भागवत कथा में नरसिंह अवतार का व्रतांत सुनाया

Bijnor News - रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास शिवांशु महाराज ने भगवान नरसिंह अवतार की कथा सुनाई। श्रद्धालुओं ने जय जयकारों से पांडाल गुंजायमान कर दिया। कथा व्यास ने भक्त प्रहलाद की रक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद्भागवत कथा में नरसिंह अवतार का व्रतांत सुनाया

रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास शिवांशु महाराज ने भगवान नरसिंह अवतार की कथा का विस्तृत वृतांत सुनाया। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने श्रीहरि के जय जयकारों से पांडाल बार बार गुंजायमान होता रहा।कथा व्यास ने भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भक्त की रक्षा के लिए ही प्रभु अवतरित होते हैं। जिस प्रकार हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र भक्त प्रहलाद को मृत्यु की नींद सुलाने के लिए अपनी बहन होलिका की गौद में बैठाकर आग लगा दी। उसी भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए प्रभु ने नृसिंघ का अवतार लेकर उसकी रक्षा की थी।

नृसिंह अवतार के अवतरण होते ही पांडाल में श्रीहरि विष्णु, जय जय श्रीकृष्ण, श्री राधे राधे के उदघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर पूर्व चैयरमैन चौधरी रणवीर सिंह, अनिल जुनेजा, जुगनू चौधरी, सचिन चौधरी, इशम पाल सिंह, अशोक चौधरी, डॉ जीएन पांडेय, गोविंदशरण शर्मा, डॉ निर्देश चौहान, जागेश शर्मा, धर्मेंद्र जोशी, विक्रांत चौहान, राधा शर्मा, किरन शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।