जल जीवन पाइपलाइन बिछाने के दौरान मारपीट, केस
Bhadoni News - भदोही के झिंगुरपुर गांव में हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन खोदाई के दौरान विवाद हुआ। आरोपितों ने दो महिलाओं के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गांव निवासी नन्हकू बिंद ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 May 2025 05:15 AM

भदोही, संवाददाता। हर घर नल योजना गांवों में विवाद का कारण भी बन रही है। खासकर पाइपलाइन डालने को लेकर जमीन खोदाई के दौरान। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के झिंगुरपुर गांव में गुरुवार को मारपीट हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया। गांव निवासी नन्हकू बिंद ने कहा कि रामचंद्र, मुकेश, नंदू एवं रंजीत ने जल जीवन मिशन पाइपलाइन खोदाई के दौरान विवाद कर लिया। आरोपितों ने बहू अपमानी देवी एवं राधिका को गाली देने के साथ ही मारपीट भी किया। ज्ञानपुर कोतवाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।