LJP Press Conference on Caste Census Approval by Modi Cabinet जातीय जनगणना देश में कराने का फैसला स्वागत योग्य, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsLJP Press Conference on Caste Census Approval by Modi Cabinet

जातीय जनगणना देश में कराने का फैसला स्वागत योग्य

खगड़िया में लोक जनशक्ति पार्टी की एक प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने जाति जनगणना की मांग को पूरा किया है। चिराग पासवान के प्रयासों का फल है कि यह निर्णय लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 3 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना देश में कराने का फैसला स्वागत योग्य

खगड़िया। एक प्रतिनिधि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास खगड़िया जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने जो पूरे भारत में जाति जनगणना पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जाति जनगणना पर मुहर लगाई गई है इसके लिए हमारे नेता लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान जी ने इस बात को लेकर लगातार विगत कई वर्षों से प्रयासरत थे जिस तरह से हमारे नेता आदरणीय श्री चिराग पासवान जी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर आवाज बुलंद करते रहे हैं इसी का प्रतिफल है कि आज एनडीए के नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद मोदी जी के कैबिनेट ने यह बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया इसका श्रेय अगर सही मायने में जाता है तो वह हमारे श्रद्धेय पद्मभूषण सम्मानित स्व रामविलास पासवान जी और मेरे नेता आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के द्वारा किया गया सफल प्रयास है, विपक्ष अपने राजनीत को चमकाने को लेकर पटाखे जला रहे हैं मिठाई बांट रहे हैं जो कि सरासर गलत है और विपक्षी जो झूठा प्रोपगेंडा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं वह आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता इनको करारा जवाब देने का काम करेगी जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाता सिंह ने कहा विपक्ष जिस तरह से बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बन रहा है जनता सारी बातों को समझ रही है हमारे नेता श्री चिराग पासवान जनता के आवाज और हित की बात करते हैं जिनको श्रेय लेना है ले हमारे नेता सड़क से सदन तक सर्वधर्म की बात करते हैं साथ उन्होंने कहा हमारे नेता कहते हैंमैं राजनीति में पलायन रोकने नहीं, वापसी की राह बनाने आया हूं ताकि जो कभी मजबूरी में बिहार छोड़े, वो अब गर्व से लौट सकें।

फोटो: 3़़़1 कैप्शन: शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते लोजपा जिलाध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।