Kishanganj Student Nimmi Naseem Achieves 150th Rank in CSIR NET Exam Brings Pride to District निम्मी नसीम ने जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Student Nimmi Naseem Achieves 150th Rank in CSIR NET Exam Brings Pride to District

निम्मी नसीम ने जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की

किशनगंज की निम्मी नसीम ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में ऑल इंडिया में 150 वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने यह सफलता भारतीय विश्वविद्यालयों में लेक्चरशिप के लिए हासिल की। निम्मी की माता-पिता ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 3 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
निम्मी नसीम ने जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज शहर में कसेरापट्टी निवासी निम्मी नसीम ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर नेट) का जॉइन परीक्षा में भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चरशिप-असिस्टेंट प्रोफेसरशिप योग्य परीक्षा (जेआरएफ) नेट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया में 150 वां रैंक प्राप्त कर जिला व सीमांचल का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा है। निम्मी नसीम की सफलता की जानकारी मिलते ही गुरुवार को किशनगंज शहर के कसेरा पट्टी स्थित आवास में शुभचिंतकों एवं परिजनों को भीड़ जुटने लगी। निम्मी नसीम के पिता मो. नसीम एवं माता मिनी नसीम ने बताया कि निम्मी बचपन से हो पढ़ाई में बहुत तेज थी।

मैट्रिक परीक्षा किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से अच्छे नम्बर से पास कर इंटर साइंस परीक्षा बेगूसराय के दलसिंगसराय से पास की थी तथा बीएससी एवं एमएससी की पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज पटना से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।