Murder of Youth Returning from Family Ceremony in Rani Pur Paliganj तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMurder of Youth Returning from Family Ceremony in Rani Pur Paliganj

तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

पालीगंज के रानीपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक झगरू उर्फ रौशन कुमार था, जो तिलक समारोह से लौट रहा था। अपराधियों ने हनुमान मंदिर के पास उसे निशाना बनाया। पुलिस ने दो आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

पालीगंज थाने के रानीपुर गांव में तिलक समारोह से वापस घर लौट रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानीपुर गांव निवासी ऋतु साव के बेटे 35 वर्षीय झगरू उर्फ रौशन कुमार के रूप में की गई है। रौशन उर्फ झगरू पालीगंज में मकान बनाकर रहता था। वह बुधवार की शाम वह तिलक समारोह में शामिल होने अपने गांव गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह बाइक से पालीगंज वापस लौट रहा था। अभी वह गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना बीते देर रात की है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पास पड़े उसके शव पर पड़ी। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। लेकिन परिजन उसका पोस्टमॉर्टम पटना एम्स में करना चाहते थे। इसलिए पुलिस और डॉक्टरों की सहमति से शव को पटना एम्स भेज दिया गया। डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि नगर थाने के रानीपुर गांव में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने बीते देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक अपने गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था और वहां से अपने घर पालीगंज बाइक से लौट रहा था। बकौल डीएसपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपित विमल सिंह और दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस इस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।