District Education Officer Mandates Submission of Teacher Absentee Reports by 25th चन्हिृत एचएम को 25वीं तारीख तक अनुपस्थिति विवरण भेजने का निर्देश, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsDistrict Education Officer Mandates Submission of Teacher Absentee Reports by 25th

चन्हिृत एचएम को 25वीं तारीख तक अनुपस्थिति विवरण भेजने का निर्देश

सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए विभन्नि चन्हिृत

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 3 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
चन्हिृत एचएम को 25वीं तारीख तक अनुपस्थिति विवरण भेजने का निर्देश

सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए विभन्नि चन्हिृत स्कूलों के एचएम को एक पत्र भेजते हुए 25वीं तारीख तक हर हाल में प्रखंड अंतर्गत पद स्थापित एवं कार्यरत सभी शक्षिकों का समेकित अनुपस्थिति विवरण माह के 25वीं तारीख तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनश्चिति किया जाए। कहा कि शक्षिकों का अनुपस्थिति विवरण एक साथ नहीं भेज कर खंड-खंड में भुगतान हेतु भेजा जाता है। जिस कारण भुगतान करने में परेशानी होती है। जिस कारण तत्काल प्रभाव से वैसे शक्षिकों का अप्रैल 2025 का वेतनादि स्थगित किया जाता है। इसके अलावा पत्र में कहा कि वैसे चन्हिति एचएम 24 घंटे के भीतर अनुपस्थित शक्षिकों की विवरणी को उपलब्ध कराना सुनश्चिति करेंगे।

कहा कि अनुपस्थिति विवरणी पत्र के आखिर में एचएम यह सुनश्चिति करें कि अब स्कूल के किसी शक्षिक का अनुपस्थित विवरणी शेष नहीं रह गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।