मजदूर दिवस पर केटीपीएस में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मजदूर दिवस पर गुरूवार को केटीपीएस परिसर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि जिला

कोडरमा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर गुरूवार को केटीपीएस परिसर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार ने कहा कि श्रमिकों के सक्रिय सहयोग के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने श्रमेव जयते की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में श्रम करने वाला ही देश का सच्चा सिपाही है, जो पूरे देश के विकास की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि आज का दिवस मजदूरों के लिए स्वर्णिम दिवस है, जिसे हम सबों को उत्सव के रुप में मनाना चाहिए।
उन्होंने र श्रमिकों को पूरे लगन और ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह दी,तो प्रबंधन के लोगों को मजदूरों के हितों का पूरा ध्यान रखने की अपील भी की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी। इसके पूर्व प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। एलएडीसीएस अधिवक्ता नवल किशोर ने श्रमिकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना जरूरी है। केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर ने श्रमिक मुआवजा एक्ट,समान वेतन एक्ट, न्यूनतम मजदूरी एक्ट सहित अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए मजदूरों को अपने अधिकारो के प्रति सजग रहने की अपील की। श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी विकासशील देश के सर्वांगीण विकास में वहां के मजदूरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बांझेडीह पवार प्लांट के अभियंता कौशिक रॉय ने कहा कि हमारे प्लांट के सभी कर्मचारी हमारे आधार स्तंभ है, जिनकी नींव पर प्रबंधन निर्भर है। उन्होंने मजदूरों को किसी भी समस्या होने की स्थिति में उसके समाधान का भरोसा दिया। संचालन प्लांट के कर्मी नवीन कुमार ने किया। मौंके पर न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार,पारा लीगल वोलेंटियर मनोज कुमार, शिव कुमार मोदी, दिनेश कुमार रजक समेत मजदूर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।