Thousands In Kashmir with resistance tattoos including assault rifles inked now being scrub AK-47 से लेकर चांद-सितारा तक; सारे के सारे टैटू हटवा रहे कश्मीरी, क्या वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsThousands In Kashmir with resistance tattoos including assault rifles inked now being scrub

AK-47 से लेकर चांद-सितारा तक; सारे के सारे टैटू हटवा रहे कश्मीरी, क्या वजह

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल की ओ से किए गए इस हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की जान गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
AK-47 से लेकर चांद-सितारा तक; सारे के सारे टैटू हटवा रहे कश्मीरी, क्या वजह

कश्मीर घाटी में इन दिनों हजारों लोग अपने टैटू हटवाने में लगे हुए हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने यह कदम उठाया है। एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि कई लड़कों ने असॉल्ट राइफल के टैटू बनवाए थे, जो अब हटवा रहे हैं। श्रीनगर में अपनी लेजर क्लिनिक में बासित बशीर हर दिन लगभग 100 लोगों ने टैटू हटा रहे हैं, जिन्होंने AK-47 राइफल से लेकर इस्लामी प्रतीकों जैसे चांद तक के टैटू बनवाए हैं।

ये भी पढ़ें:ISI, लश्कर और पोनीवाले; पहलगाम हमले की जांच में ट्विस्ट, NIA के हाथ क्या सुराग?
ये भी पढ़ें:1931 की जाति जनगणना में कितने थे ओबीसी, ब्राह्मणों और राजपूतों की क्या थी आबादी

बासित बशीर ने बताया, 'मैंने लेजर का इस्तेमाल करके 1 हजार से अधिक युवाओं के हाथों और गर्दन से AK-47 और इसी तरह के टैटू हटाए हैं।' उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद चांद या AK-47 टैटू वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है जो इसे हटाने के लिए आ रहे हैं। इसी हफ्ते एक युवक AK-47 टैटू के साथ आया, जब उसके दोस्तों ने उसे बताया कि स्थिति बेहद नाजुक है और इसे हटाना बेहतर है।

टैटू बना विरोध का जरिया

रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 1989 में भारतीय शासन के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह शुरू हुआ। इसके बाद से टैटू राजनीतिक अभिव्यक्ति का एक जरिया बन गया। हिंसक विद्रोह के दौरान बड़े हुए कई लोगों ने अपने शरीर पर न केवल भारतीय शासन के प्रति असंतोष, बल्कि अपनी धार्मिक पहचान को व्यक्त करने वाले टैटू बनवाए।

लेजर तकनीशियन ने क्या बताया

लेजर तकनीशियन बशीर ने कहा कि उन्होंने शुरू में मुस्लिम धार्मिक प्रतीकों वाले टैटू हटाने शुरू किए। गुजरते दिन के साथ ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि मुझे डरे हुए युवा पुरुषों और महिलाओं की एक धारा मिलने लगी, जो अपने टैटू हटवाना चाहते हैं। कुछ दिनों में 150 से अधिक लोग उनकी क्लिनिक में पहुंचे, जिसके कारण उन्होंने 10 लाख रुपये में एक नई मशीन खरीदी। इस तरह टैटू हटाने का काम इस समय बढ़ गया है।