Mika singh talks about salman khan moody nature says people should not approach him during 2pm to 6pm मीका सिंह ने बताया किस वक्त सलमान खान से रहना चाहिए दूर, बोले- दो पैग बाद बदल जाते हैं भाई, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika singh talks about salman khan moody nature says people should not approach him during 2pm to 6pm

मीका सिंह ने बताया किस वक्त सलमान खान से रहना चाहिए दूर, बोले- दो पैग बाद बदल जाते हैं भाई

मीका सिंह को लगता है कि वह सलमान खान के मूड को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें खुश करने का तरीका भी पता है। उन्होंने बताया कि सलमान का मूड एक खास समय पर ठीक होता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
मीका सिंह ने बताया किस वक्त सलमान खान से रहना चाहिए दूर, बोले- दो पैग बाद बदल जाते हैं भाई

मीका सिंह सलमान खान और शाहरुख खान से दोस्ती के कई किस्से सुनाते रहते हैं। अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान से जुड़ी कई बातें बताईं। मीका ने बताया कि दिन का एक खास समय है जब लोगों को सलमान से नहीं बात करनी चाहिए। उस वक्त वह किसी और दुनिया में रहते हैं। मीका ने यह भी बताया कि सलमान को गाना गाने का शौक है और रात में किसी भी वक्त दोस्तों को फोन कर देते हैं।

रात में होता है सलमान का अलग मूड

मीका शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में थे। सलमान के बारे में बोले, 'सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और होते हैं। सलमान मेरे साथ बहुत खुले हैं। दो ड्रिंक्स के बाद वह मुझे बराबरी से ट्रीट करने लगते हैं। लेकिन इससे आपको भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। दो पेग हों य चार पेग। वह सलमान खान हैं। दिक्कत तब है जब लोग अपनी जिंदगी की शुरुआत में ही अकड़ दिखाने लगते हैं।'

सलमान से पहली मुलाकात पर की गलती

मीका ने बताया कि उन्होंने सलमान खान से पहली मुलाकात में गलती कर दी थी। इस बात का पछतावा है। वह बोले, 'मैं मूर्ख हूं। मुझे उनके पैर छूने चाहिए थे और पूछना था कि क्या मैं उनके लिए गाना गा सकता हूं? वह जानम समझा करो के सेट्स पर थे। हमारे साथ चाय भी पी। मैं इतना स्ट्रीट स्मार्ट नहीं था कि उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल ले पाता। उन्होंने मुझसे गाने के लिए कहा। मैं पूरे मूव्स के साथ गाने लगा। उन्हें लग रहा होगा कि लोगों ने क्या कार्टून लाकर बैठा दिया है।'

इस समय सलमान से रहें दूर

मीका ने बताया कि सलमान ने एक बार मीत ब्रोज को एक फिल्म के प्रीमियर पर इग्नोर कर दिया था। वह बोले, 'मैंने ये कहानी कभी सुनाई नहीं। मीत ब्रोज ने एक बार उनके साथ बिरियानी खाई। उन्हें लगा कि वह भाई के बेस्ट फ्रेंड बन गए। उन्हें वो नहीं पता है जो मुझे पता है। मुझे पता है कि सलमान भाई दिन के वक्त चिड़चिड़े रहते हैं। आपको उन्हें सिर्फ शाम को 6 बजे के बाद अप्रोच करना चाहिए। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सलमान खान से दूर रहो।'

माहौल बनाने में लगता है समय

मीका आगे बोले, 'मीत ब्रोज ने उनके साथ रात में बिरयानी खाई। अगले दिन रेस 3 के प्रीमियर पर गए। वे वहां खड़े होकर बेसब्री से सलमान भाई का इंतजार कर रहे थे। वह आए और उनके सामने से निकल गए। वे लोग दंग थे कि हेलो तक नहीं बोला। मैंने उन्हें बताया कि इस समय उनसे दूर रहें। शाम तक का इंतजार करें। ऐसा नहीं है कि ड्रिंक पिए बिना बात नहीं करते लेकिन उन्हें माहौल में आने में समय लगता है। दिन के समय वह खोए रहते हैं।'

रात में फोन करते हैं सलमान

मीका बोले कि सलमान अपने दोस्तों को रात में किसी भी वक्त फोन कर देते हैं। वह बताते हैं, 'सलमान भाई को गाना पसंद है। वह रात में लोगों को बुला लेते हैं, कई बार सुबह 4 बजे भी। आप जवाब न दो तो नाराज हो जाते हैं। मैं बाली में था। रात में उनका फोन आया। वह बोले कि 'हैंगओवर' गाना गाना चाहते हैं और फोन पर गाया। मुझे लगा कि बहुत अच्छा गाया है। इसके बाद उन्होंने जुम्मे की रात गाया। मेरे अंदर इतना कलेजा नहीं था कि बोल दूं कि ये तो मुझे गाना था। जाहिर सी बात है कि कोई नहीं बोलने वाला था कि वह नहीं गा सकते। इसके बाद मैंने भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला को मैसेज किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।